Print this page

नक्सली धमाके में एक जवान घायल, IED बरामद Featured

बीजापुर। जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर गंगालूर में बुरजी कैंप के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक आईईडी विस्फोट में जवान दिलीप कुमार मिंज को मामूली चोट आई। मौके से एक आईईडी भी बरामद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक गंगालूर के पेद्दापारा नदी में पुल बन रहा है और पुसनार सड़क का काम भी चल रहा है। इसे देखते बुरजी में सीएएफ का एक कैम्प भी लगाया गया है।

बताया गया है कि गश्ती दल सुबह सर्चिंग में पुसनार रोड की ओर गया था। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे जवान जब लौट रहे थे तो पेद्दापारा नदी के पास एक ब्लास्ट हुआ।

जवान दिलीप मिंज हालांकि ब्लास्ट की जद में नहीं आए लेकिन उनके सिर पर मामूली चोट लगी। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। फोर्स इस इलाके की सर्चिंग कर रही है। ज्ञात हो कि गंगालूर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है और पेद्दापारा नदी में पुल का निर्माण शुरू किया गया है। पुसनार तक रोड बनाई जा रही है। इसके लिए सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है।
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation