Print this page

महिलाओं को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है राज्य सरकारः डॉ. शिवकुमार डहरिया Featured

By November 21, 2020 108

आरंग में दीपावली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह में शामिल हुए :नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री

रायपुर. नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज आरंगवासियों द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह और महिला सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है। आरंग विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में नये निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से मेरा संबंध आत्मीयता के साथ जुड़ा रहेगा। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित भी किया और कहा कि महिलाएं पुरूष के मुकाबले किसी से भी कम नहीं है। उन्होंने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान और उनके द्वारा किए गए कार्य को सभी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि श्रीमती गांधी ने देश की महिलाओं को आगे बढ़ने और मुकाम हासिल करने का रास्ता बताया है। उन्होंने साबित किया है कि महिलाएं घर से बाहर निकलकर देश की कमान भी सम्हाल सकती है।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें स्व-सहायता समूह के माध्यम से जोड़कर उनके जीवन स्तर को उपर उठाने और सम्मान के साथ जीवनयापन के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से कुपोषण और एनीमिया दूर करने अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से देश में पहली बार महिलाओं के स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए महिला चिकित्सकों के माध्यम से उपचार हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम नजर आयेंगे। इस दौरान श्रीमती शिव शकुन डहरिया, श्री चंदशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग, श्री नरसिंह साहू उपाध्यक्ष, पार्षद श्रीमती धनेश्वरी खिलावन निषाद, श्री राममोहन लोधी, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, मो. समीर सागीर गोरी, श्री दीपक चंद्राकर, श्री शरद गुप्ता, एल्डरमेन श्री मंगलमूर्ति अग्रवाल, श्री विजेन्द्र लोधी, श्रीमती राजेश्वरी साहू, श्री सदाराम जलक्षत्री, श्री गणेश बांधे सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि श्री कोमल साहू, मो. अब्दुल कादिर, श्रीमती गौरी बाई देवांगन आदि उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation