Print this page

समझाईश का नहीं हो रहा असर, शिकायत पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही Featured

By November 22, 2020 113

दुर्ग. समझाईश और चेतावनी के बाद भी शहर में होटल, दुकानदारों द्वारा नालियों में डिस्पोजल गिलाश व नाश्ता का प्लेट आदि नालियों में डाला जा रहा है। गायत्री मंदिर वार्ड स्थित अग्रसेन चैक के पास होटल संचालकों द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण कर व्यवसाय का संचालन किया जा रहा है और नालियों में ही डिस्पोजल गिलास, नाश्ता का प्लेट आदि कचरा डालकर गंदगी की जा रही है। आम नागरिकों और वार्ड पार्षद की शिकायत पर आज निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। गंदगी पाये जाने पर और अतिक्रमण पाये जाने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया। भविष्य में दोबारा इस प्रकार का कार्य किये जाने पर दोगुना जुर्माना लिये जाने की चेतावनी दी गई । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक   मेनसिंग मंडावी, दरोगा राजू सिंग, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।  
उल्लेखनीय है कि शहर में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है। इसके अंतर्गत नालियों, सड़कों, मोक्कड़ों को बेहतर साफ-सुथरा रखा जाना है। वार्डो के प्रत्येक गली और मोहल्लों में स्वच्छता बनाये रखने निवासियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा हैं वहीं कचरा फेकने व गंदगी करने पर जुर्माना लेकर दण्ड भी दिया जा रहा है। अग्रसेन चैक में हरिशचंद्र रामटेके द्वारा नाली के ऊपर अतिक्रमण करने और नाली में गंदगी किये जाने पर 5000 रु0 का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार पार्षद राजकुमार नारायणी की शिकायत पर अग्रसेन चैक में नाश्ता सेंटर द्वारा डिस्पोजल व प्लेट नाली में डाले जाने पर विनय साहू से 2000 रु0, मां बमलेश्वरी नाश्ता सेंटर के हितेन्द्र सिंह से 2000 रु0 और सत्यम फुट जोन से 500 रु0 का जुर्माना लेकर उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा गंदगी करने और अतिक्रमण करने पर दोगुना जुर्माना वसूल कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के समस्त दुकानदारों से अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कचरा बाहर फेकता है नाली में डालता है तो उसकी सूचना निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अवश्य सूचना कर बतायें। ताकि एैसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation