शहरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शासन ने ही जारी की अधिसूचना
अनुमति नहीं लेने पर होगी कार्रवाई, कचरा फैलाने पर देना होगा जुर्माना
रायगढ़. मोहल्ले के सामुदायिक भवन, मैरिज गार्डन व पिकनिक स्पॉट में 100 या अधिक लोगों की पार्टी के लिए आपको नगर निगम से परमिशन लेनी पड़ेगी। ये अनुमति आयोजन के 72 घंटे यानि तीन दिन पहले लेनी होगी। नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अधिनियम 2016 के तहत यह आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, स्वच्छता अभियान के तहत शहरों को स्वच्छ रखने के लिए शासन ने ही यह अधिसूचना जारी की है। जिसके बाद नगर निगम ने फरमान जारी किया है।
गंदगी फैलाई तो दो हजार, दोहराई तो तीन हजार जुर्माना
कमिश्नर के जारी आदेश के मुताबिक, अब शहर में शादी समारोह या किसी समारोह में 100 प्लेट से अधिक खाना बनेगा तो संबंधित कैटरर्स या होटल को निगम से परमिशन लेना पड़ेगा। इससे खुले में कचरा फेंकने पर नियंत्रण होगा। गंदगी पर आयोजन स्थल के संचालक को 2 हजार जुर्माना भरना पड़ेगा। गलती दोहराई तो 3 हजार जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इस संबंध में जल्द ही शहर की धर्मशालाओं, होटलों और मैरिज ग्राउंड संचालकों को सूचना दी जाएगी।
आर्थिक दंड का भी है प्रावधान
नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने बताया कि पहले पब्लिक और धर्मशाला, होटल, मैरिज गार्डन व कैटरिंग संचालकों को इस अधिनियम की नियमावली के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद भी अगर नियमावली का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें आयोजक, कैटरर्स और टेंट व्यापारियों पर अलग-अलग जुर्माना लगाया जाएगा।
इसलिए जारी किया ये फरमान
अक्सर यह देखने को मिल रही थी कि शादी समारोह या अन्य किसी बड़े आयोजन में बड़ी मात्रा में वेस्ट खाना इधर-उधर फेंकते हैं। कैंपस का कचरा भी होटल या गॉर्डन किनारे फेंकते थे। बाद में निगम को वह कचरा निगम उठाता है। अब ऐसा नहीं होगा। शासन ने कानून में प्रावधान किया है कि अब कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शासन से निर्देश मिलने के बाद अब नगर निगम ने इस प्रकार कचरा फैलाने वालों पर कड़ाई बरतने का निर्णय लिया है। अब निगम धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर भी नजर रखेगा। यदि अनुमति के बगैर काम किया तो आयोजन स्थल के संचालक को 2 हजार जुर्माना भरना पड़ेगा। यहीं गलती दोहराई तो 3 हजार जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
स्वच्छता रैंकिंग में हो रहा सुधार
स्वच्छता रैंकिंग में रायगढ़ लगातार सुधार कर रहा है। दो महीने पहले याने मार्च में जारी स्वच्छता रैंक में देश के सबसे स्वच्छ शहरों में रायगढ़ 43 वें नंबर पर है। बीते साल की तुलना में 11 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं प्रदेश में 5 हजार के अंकों व सफाई के लिए चार तरह के कैटेगरी में अंकों का विभाजन कर स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई। जिसमें रायगढ़ 3374 अंक लेकर देश के शहरों की सूची में 43 वें नंबर पर है।
पिछले साल 2018 में रायगढ़ निगम ने 54 वीं रैंकिंग लाई थी। छग में अन्य शहरों से रायगढ़ नगर निगम की तुलना की जाए तो हमारा शहर सफाई के मामले में प्रदेश में आठवें नंबर है। सफाई में हमसे आगे अंबिकापुर, दुर्ग, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर एवं राजनांदगांव नगर निगम हैं।