Print this page

अपना विमान रायपुर एयरपोर्ट से नहीं ले जा रहा बांग्लादेश, सालों पहले हुई थी इमर्जेंसी लैंडिंग Featured

बांग्लादेशी एयरलाइंस को 50 से ज्यादा ई-मेल किया गया फिर भी कोई जवाब नहीं
विमान उड़ान भरने की हालत में फिर भी बांग्लादेश नहीं ले रहा जे जाने में रुचि   
रायपुर. ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेशी एयरलाइंस के विमान की 7 अगस्त 2015 को रायपुर एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग कराई गई थी। करीब चार साल बाद भी यह विमान अभी भी रायपुर में ही खड़ा है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और एयरलाइंस कंपनी को 50 से ज्यादा ई-मेल किए गए, लेकिन कंपनी ने किसी का भी जवाब नहीं दिया।

उड़ान भरने के काबिल है विमान
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसी हफ्ते फिर से नई चिट्‌ठी एयरलाइंस के जिम्मेदार लोगों को लिखी है और कहा है कि जब विमान उड़ान भरने के काबिल है तो इसे रायपुर से हटाया क्यों नहीं जा रहा है।

एक इंजन गिर जाने पर कराई थी इमर्जेंसी लैंडिंग
बांग्लादेशी एयरलाइंस के इस विमान से एक इंजन गिर गया था, जिसकी वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग 7 अगस्त 2015 को रायपुर एयरपोर्ट में कराई गई थी। बाद में एयरलाइंस ने दूसरा नया इंजन भी लगा दिया और विमान को रनवे पर दौड़ाकर भी देखा गया। सबकुछ ठीक होने के बाद इसे रनवे से काफी दूर खड़ा कर दिया गया है।

पहले रन-वे के करीब था विमान
पहले रनवे के काफी खड़ा होने से कई बार वहां गाड़ियों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। इसलिए विमान के ठीक होने के बाद उसे काफी दूर किया गया। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी एयरलाइंस का एक और विमान 14 साल से एक और देश में खड़ा है। इसे भी आपातकालीन लैंडिंग के बाद अभी तक वहां से नहीं हटया गया है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation