मंदिर हसौद क्षेत्र के कया बांधा के पास मिला खून से लथपथ शव
महिला की पहचान नहीं, ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना
रायपुर. नया रायपुर (अटल नगर) में रविवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव मिला है। कया बांधा के पास मैदान में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि पत्थर से सिर कुचलकर महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, कया बांध के पास रविवार सुबह एक महिला का शव मिला है। क्षेत्र से गुजर रहे कुछ लोगों ने मैदान में शव देखा। शव से खून बह रहा था। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के सिर रक्त रंजित था और पास में ही एक पत्थर पड़ा था। जिससे कि माना जा रहा है कि पत्थर से ही कुचलकर महिला की हत्या की गई होगी।