जवान बालोद जिले का रहने वाला है, रामानुजगंज में थी पोस्टिंग
बलरामपुर. रामानुजगंज में टोली नंबर में पांच में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान को सोमवार सुबह 7 बजे जब जवानों ने जगाया तो उसने रिस्पॉन्स नहीं दिया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया जवान की मौत जहर खाने के चलते हुई प्रतीत होती है। हालांकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बालोद जिले का रहने वाला सीआरपीएफ का जवान कोमेश कुमार रामानुजगंज में पदस्थ था। वो हाल ही में छुटि्टयां बिताकर लौटा था। उसने ये स्टेप क्यों उठाया ये अभी अज्ञात है। मामले की जांच चल रही है।