10 जून के बाद लगेगी लेट फीस, 18 जून आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे इस बार साढ़े छह लाख छात्र
बिलासपुर. 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को फिर परीक्षा का अवसर मिलेगा। इस बार फिर क्रेडिट योजना के माध्यम से छात्र परीक्षा दे सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) पूरक के साथ इनकी परीक्षा भी आयोजित करेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन 27 मई से 10 जून तक कर सकते हैं। किसी कारण बस यदि छात्र इस तिथि में आवेदन नहीं कर पाते हैं तो ऐसे छात्रों को अधिक यानी लेट फीस चुकानी पड़ेगी। 11 से 18 जून तक ऐसे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
5 जुलाई को होगी परीक्षा, पौने दो लाख छात्र हो सकेंगे शामिल
अधिकारियों का कहना है कि 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल छात्र क्रेडिट योजना की मदद से फिर परीक्षा दे सकेंगे। इसमें वे चाहे कितने विषय में फेल हों, इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह एक तरह की अवसर परीक्षा है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार साढ़े छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से करीब पौने दो लाख छात्र ऐसे हें, जिन्हें पूरक मिला है या फिर फेल हो गए हैं। पूरक के साथ ही 5 जुलाई से क्रेडिट योजना की अवसर परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। अफसरों ने बताया कि क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा देने वाले छात्रों की अंकसूची पर अवसर का उल्लेख किया जाएगा।
ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा भी अगस्त में
ओपन स्कूल दसवीं-बारहवीं की अवसर परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा के नतीजे 30 मई तक आने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद फिर अवसर परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा में इस बार 1.45 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। अफसरों का कहना है कि ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा में ना सिर्फ ओपन स्कूल के छात्र, बल्कि माशिमं और सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र भी शामिल हो सकते हैं।