Print this page

ट्रेनिंग के बाद नौकरी नहीं मिली तो युवक ने रेल पटरी पर दी जान Featured

धोखा : तीन महीने पहले नेटवर्क कंपनी में युवक ने जमा कराए थे रुपए
दोस्त बोला- ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया में 21 हजार रुपए गंवाने से था परेशान
रायगढ़. कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। अगले दिन शनिवार सुबह कोतरा रोड पुलिस सूचना पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दोस्त का आरोप है कि बिलासपुर स्थित ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया कंपनी में नौकरी करने के लिए उसने 21 हजार रुपए दिए थे। ट्रेनिंग के बाद उसे नौकरी नहीं मिली और पैसा भी डूब गया। इससे वह तनाव में रहता था।
देर रात खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक, कोतरा रोड थाना पुलिस को शनिवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। युवक की पहचान राजीव नगर निवासी यशवंत साहू (20) पिता ज्ञान साहू के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने यशवंत के बड़े भाई कमलेश साहू के मोबाइल पर कॉल कर मौत की सूचना दी। । वहीं यशवंत के दोस्त मूलचंद साहू ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने और पैसा डूबने से वह तनाव में रहता था। मूलचंद ने आशंका जताई कि यशवंत के सुसाइड करने का कारण यही हो सकता है।
युवक शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था। वो हर रात टहलने निकलता था।  रात में कई बार अपने दोस्तों के घर सो जाता था, इसलिए परिवार के लोगों ने उसके नहीं लौटने पर चिंता नहीं की। वहीं यशवंत के पिता ज्ञान साहू ने बताया कि उसका ना तो किसी लड़की से प्रेम संबंध था और ना ही उसे घर में कोई परेशानी थी। ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया में पैसा डूबने की बात घरवाले भूल चुके थे पर यशवंत परेशान रहता था।
किरोड़ीमलनगर में भी है कंपनी की ब्रांच
बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनसे मोटी फीस वसूलने वाली मार्केटिंग कंपनी ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड किरोड़ीमलनगर में है। कंपनी में जॉब के ख्वाब में रकम फंसा चुके कई युवक अब भटक रहे हैं। यहां अलग-अलग जिले से युवा रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इन युवाओं को जॉब से पहले ट्रेनिंग के नाम पर लाया जाता है। उनके लिए किरोड़ीमलनगर में ही मकान की व्यवस्था कर दी गई है।
छोटे भाई की 35 दिन पहले पचधारी एनीकट में डूबकर हुई थी मौत
25 अप्रैल को यशवंत के छोटे भाई अर्जुन साहू (17) की मौत हुई थी। वो अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के नाम से निकला था। युवक घर से नहाकर निकला था। मगर दोस्तों के साथ नहाने के लिए एक बार फिर वह पचधारी एनीकट पहुंच गया। दोस्तों के साथ मस्ती करता हुआ वह गहराई में चला गया। पेट में पानी भर जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी। इस तरह 35 दिन के भीतर ज्ञान साहू के घर में दो बेटों की अर्थी निकलने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी
ट्रेन के सामने आकर युवक के मौत होने की जानकारी मिली है। उसने आत्महत्या क्यों की, ये जांच का विषय है। सुसाइड नोट भी नहीं मिली है। युवक के परिजन अगर मार्केटिंग कंपनी में रकम डूबने की बात कह रहे हैं तो इसमें गंभीरता से जांच की जाएगी।
राजेश अग्रवाल, एसपी, रायगढ़

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation