भिलाईनगर. महापौर एवं विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों मे सम्मिलित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं!
जिसके तहत निगम सभागार में महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल तथा आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले मोर जमीन मोर मकान के पात्र हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं ड्राइंग डिजाइन वितरण किया! प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आबादी में स्वीकृत तथा पट्टे में पात्र 76 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं ड्राइंग वितरण के लिए उनके मुखिया को आमंत्रित किया गया था जिन्हें भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की गई! 13 वार्डों से बहुतायत मात्रा में हितग्राही उपस्थित हुए थे जिनके चेहरे में अलग ही खुशी छलक रही थी जैसे ही भवन निर्माण की अनुमति के दस्तावेज हितग्राहियों को प्रदान किए गए इनके चेहरे खिल उठे! इन 76 परिवारों के द्वारा लगभग 2.12 करोड़ रुपए से आवास निर्माण किया जाना है! आयुक्त श्री सुंदरानी ने भवन अनुज्ञा एवं ड्राइंग वितरण के पश्चात हितग्राहियों से कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि बड़ी संख्या में आप सभी उपस्थित हैं एवं पात्र की श्रेणी में सम्मिलित है, वितरण का उद्देश्य केवल यह है कि भवन अनुज्ञा एवं ड्राइंग के कारण जो अड़चनें आती थी वह दूर हो जाए, साथ ही भवन अनुज्ञा एवं निर्माण की अनुमति देने के पश्चात आप सभी शीघ्र ही निर्माण कार्य करा सकते हैं जिसे देखने हम सभी आपके द्वार आएंगे, भवन निर्माण कार्य में आज से ही लग जाए और जल्द ही अपना आवास बनाएं! लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल ने कहा कि मैं सभी हितग्राहियों को बधाई देता हूं और जल्द ही एक अच्छा आवास तैयार हो इसकी कामना करता हूं!