गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी के मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ के सरगुजा सांसद रेणु सिंह को भी केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। सांसद रेणुका सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गफ्फु मेमन ने उन्हें दिल्ली में सौजन्य भेंट कर बधाई दी। इस दौरान राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय भी मौजुद थे। श्री मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ से सांसद को मोदी मंत्रीमंडल में स्थान मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। सिंह दो बार विधायक और पूर्व मंत्री रह चुकी है। उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ के विकास को मिलेगा।