धमतरी। लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मोहन मण्डावी के दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मंत्री मंडल के सपथ ग्रहण कार्यक्रम से रायपुर से कांकेर जाते समय धमतरी पहुँचने पर रायपुर रोड में विधायक निवास में विधायक श्रीमती रंजना साहू ने तिलक लगाकर, शाल श्रीफल व मुँह मिठाकार उनका स्वागत अभिनंदन किया गया एवं जीत की बधाई प्रदान किये। इससे पहले विधायक निवास के सामने सांसद मोहन मंडावी का कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर दयाराम साहू, राजेन्द्र शर्मा,विजय साहू जीए प्रकाश गोलछा,सविता यादव, डीपेंद्र साहू, भगत यादव, भरत सोनी,विजय ठाकुर, जनपद सदस्य अनिता यादव, रेशमा सेख़, अवनेंद्र साहू, चोखा देशमुखए अमन राव एगोपाल साहूए नेमलाल साहू, शंकर सिन्हा फलेश साहू, रोशन सिन्हा, तरुण साहू, गंगाराम सिन्हा, शेखर शिन्हा, नरेंद्र साहू, कुलेश सोनी, सेवक राम साहू, सतीश कुमार साहू, सेवक राम सिन्हा सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
००००००००००००००