धमतरी। शहर के गंगरेल रोड स्थित वन्दना वन मे स्विमिंग पूल के नाम से केवल पैसो कि वसुली कि जा रही है और सुविधा शुन्य के बराबर दि जा रही है वही पुल मे पानी तो है लेकिन किङो माकोङो से भरा हुआ और पुल के आस पास कचरो से भरा ढेर जमा है जो वहां गर्मीयो का मजा लेने आ रहे सैलानीयो के स्वस्थ के लिए हानिकारक भी हो सकता है इसके साथ वहां के बाथरूम मे भी किसी प्रकार कि कुछ सुविधाओं नहीं है जैसे नल टूटे हुऐ है बाथरूम का टाइल्स उगङा हुआ है कई महिनो से सफाई का नामों निशान नहीं है और कई एडवेंचर के उपकरण महिनों से बंद पङे पङे सढ गये है लेकिन प्रशासन द्वारा कुछ कदम नहीं उठाया जा रहा है कलेक्टर सर से निवेदन है एक बार इस जगह का निरिक्षण करे और पुल बंद कराये यह फिर पुल मालिक को सुधार कार्य कर इसे चलाने को कहा जाये ताकि आगे जा कर किसी भी सैलानियों को इसका खमियाजा भुगतना न पङे कुछ युवाओ द्वारा पुर्व कलेक्टर को इसकी शिकायत कि गई थी लेकिन किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं हुठाया गया जिसके कारण आज इस वृन्दावन कि स्थिति और खराब हो गई है गंदे पानी कि वजह से कुछ लोगो को खुजली और डायरिया जैसी बीमारी भी इस पुल मे नहाने से हो रही है।
००००००००००००००००००००००००००००