अलगे कुछ घंटों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो सकती है बारिश
रायपुर. नौतपा खत्म होने के बाद मौसम करवटें लेने की तैयारी में है। तेज धूप और गर्मी से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले कुछ घंटे यानी दोपहर बाद घने बादल छा सकते हैं और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है ओडिशा समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है।
नौतपा रविवार को खत्म हो गया। इसके बावजूद अगले कुछ दिनों उत्तर पश्चिम से आ रही गरम हवा अपने प्रचंड रूप में रहेगी। हालांकि पूर्वी यूपी से मणिपुर तक द्रोणिका बनी है। इसकी वजह से बादल आ रहे हैं। रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रहा। पिछले कुछ सालों में इस बार नौतपा सबसे ज्यादा तपा। 25 से लेकर 2 जून तक पारा 43 से 45 डिग्री के बीच रहा।
नौतपे में बारिश नहीं होना अच्छा संकेत
ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि नौतपे में बारिश नहीं होना मानसून के लिहाज से अच्छा संकेत है। पंचांग के मुताबिक नौतपे के दौरान अगर बारिश नहीं होती है तो सीजन में अच्छा पानी गिरता है। इस साल बारिश काफी अच्छी हो सकती है।
किसी भी तरह का कोई लोकल सिस्टम नहीं
पिछले कुछ सालों में नौतपे के दौरान बारिश होती रही है। लोकल सिस्टम बनने की वजह से राजधानी में पानी गिरता रहा है, लेकिन इस साल 25 मई से लेकर अब तक किसी भी तरह का कोई लोकल सिस्टम डवलप नहीं हुआ।