Print this page

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए कल से और फार्मेसी के लिए 12 जून से होगी काउंसिलिंग, शेड्यूल जारी Featured

इंजीनियरिंग काॅलेजाें में एडमिशन के लिए 6 जून से पीईटी की काउंसिलिंग शुरू होगी
8 कॉलेजों में एडमिशन बंद होने से इस बार इंजीनियरिंग की लगभग तीन हजार सीटें घटी हैं
भिलाई. इंजीनियरिंग काॅलेजाें में एडमिशन के लिए 6 जून से पीईटी की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, फार्मेसी काॅलेजों में प्रवेश के लिए पीपीएचटी की काउंसिलिंग 12 जून से शुरू होगी। 8 कॉलेजों में एडमिशन बंद होने से इस बार इंजीनियरिंग की लगभग तीन हजार सीटें घटी हैं। वहीं, दो कॉलेज बढ़ने से फॉर्मेसी की सीटों की संख्या बढ़ी है। पीईटी से इस बार 37 कॉलेजों की 15 हजार 404 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
पिछली बार 45 कॉलेजों की 18 हजार 529 सीटों पर एडमिशन दिया गया था। बी-फार्मेसी की पहले 1189 सीटें थीं, जो अब 1315 हो गई हैं। वहीं, डी फार्मेसी की सीटें 1229 से बढ़कर 1481 हो गई हैं। जॉइंट सेक्रेटरी अजय गर्ग ने बताया कि स्टूडेंट्स को इस बार काउंसिलिंग के दौरान ही ब्रांच बदलने का मौका मिलेगा। इसका शेड्यूल जारी हुआ है।
ये है काउंसिलिंग प्रोसेस
तकनीकी संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग के लिए डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर लॉगिन कर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सबसे पहले स्टूडेंट्स को पीईटी परीक्षा की रैंक के अनुसार काउंसिलिंग डेट पर वेबसाइट में बारहवीं की अंक सूची और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद कॉलेज की प्राथमिकता और ब्रांच की प्राथमिकता सबमिट करनी होगी। अगस्त में ओपन काउंसिलिंग से एडमिशन का मौका दिया जाएगा। हर जिले में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सेंटर बनाए गए हैं।
 
इंजीनियरिंग की 15404 सीटें
37 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं राज्य में। 8 कॉलेज कम हुए।
15 हजार 280 स्टूडेंट्स पीपीएचटी में में हुए थे शामिल।
15 हजार 404 सीटों पर दिया जाएगा एडमिशन। 3125 सीटें कम हुईं।
15 हजार 49 स्टूडेंट्स पीईटी में हुए थे शामिल।

फॉर्मेसी की 2796 सीटें
17 बी-फार्मेसी और 24 डी फार्मेसी कॉलेज हैं राज्य में। इस बार दो कॉलेज बढ़े।
2796 (बी फार्मेसी- 1315, डी फार्मेसी - 1481) सीटों पर दिया जाएगा एडमिशन।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation