Print this page

धमतरी में बारिश से गिरी दीवार, तीन की मौत; नांदगांव में अंधड़ से पलट गया ट्रक Featured

लखनपुर और मैनपुर में बारिश के साथ गिरे ओले
पेड़ गिरने से बालोद-दुर्ग मार्ग पर तीन घंटे लगा रहा जाम
राजनांदगांव/कांकेर/कवर्धा . प्रदेश में बुधवार को भी दिन में उत्तरी और मैदानी क्षेत्र के तेज गर्मी के साथ लू चली। 13 घंटे 12 मिनट तक सूरज की रोशनी प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पड़ी। सबसे ज्यादा बिलासपुर में 45.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।
इस सीजन में पहली बार अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में पारा 43 डिग्री पर पहुंचा। लेकिन शाम को कई इलाकों में अचानक मौसम बदला और अंधड़ के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। प्रदेशभर में  300 से ज्यादा बिजले के खंभे गिरने की खबर है। धमतरी जिला मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर श्यामतराई में शाम सवा पांच बजे तेज अंधड़ और बारिश के कारण 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है।  

बालोद में तेज अंधड़ से दो दर्जन से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए। इससे सड़क और रेल मार्ग बाधित हो गया।  राजनांदगांव के सोमनी में दोपहर तीन बजे तेज अंधड़ में हाईवे पर ट्रेलर पलट गया। इलाके में बड़ी संख्या में बिजली के खंभे और पेड़ों के उखड़ने  के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।  बाद में बिजली कंपनी के कर्मचारी सक्रिय हुए और सुधार कार्य में जुटते रहे, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से इन हिस्सों में व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं की जा सकी। छह गांवों की बिजली बुरी तरह बाधित हुई है।

कांकेर जिले में शाम 6 बजे के बाद आंधी चली। लखनपुरी में आधे घंटे की तेज बारिश के साथ रात 8 बजे ओले भी गिरे। गरियाबंद के मैनपुर में शाम 4-5 बजे के बीच बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे। बालोद में शहर में सूखा रहा, जबकि गुंडरदेही ब्लॉक में शाम 4.30 बजे तेज बारिश के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे सिकोसा पैरी के बीच दो दर्जन से ज्यादा पेड़ उखड़ गए। इसके कारण बालोद-दुर्ग रोड पर तीन घंटे जाम लगा रहा। सिकोसा में ही पटरी पर पेड़ गिरने से दल्लीराजहरा डेमू डेढ़ घंटे गुंडरदेही स्टेशन पर खड़ी रही। बसों का रास्ता डायवर्ट किया गया।
बारिश से बचने के लिए दीवार के किनारे खड़े थे : धमतरी के श्यामतराई में भरत किराया भंडार के भवन में काम कर रहे मजदूर पोटियाडीह निवासी केशव (41), श्यामतराई निवासी ईश्वर (37) और पदम (32) बारिश से बचने के लिए दीवार के किनारे खड़े थे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अर्जुनी निवासी नोहर (42) भी वहीं जाकर खड़े हो गए। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। क्रेन मंगाकर करीब घंटेभर की मशक्कत बाद सभी को बाहर निकाला गया। केशव, ईश्वर और पदम की मौत हो गई जबकि नोहर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माैसम विभाग ने कहा- भारतीय माैसम विभाग ने मानसून के 6 जून काे केरल तट पहुंचने के अपने पहले के पूर्वानुमान काे बदलते हुए अब कहा है कि यह अब एक सप्ताह की देरी से 8 जून काे पहुंचेगा। एक दिन पहले ही माैसम विभाग ने 7 जून तक पहुंचने की बात कही थी। सामान्य ताैर पर केरल तट पर मानसून 1 जून काे पहुंचता है। माैसम विभाग ने अपने मानसून बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वाेत्तर के राज्याें में अगले 3 से चार दिन में पहुंच सकता है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation