जशपुर. जिले के तपकरा क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। पंपशाला के सामने तेज रफ्तार बाइक सामने से आ ही रॉयल बस से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक युवकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
तेज रफ्तार बाइक सामने देख सवारियों से भरी बस को नहीं रोक पाया चालक
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह एक रॉयल बस देर शाम जशपुर से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। आधी रात के करीब 11.45 बजे तपकरा थाना क्षेत्र में पंपशाला के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक आती देख बस चालक ने नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सवारी भरे होने के कारण अचानक बस को धीमे नहीं कर पाया। इसके चलते बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मारे गए सभी युवक एक ही बाइक पर सवार थे।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारे गए युवकों की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया गया, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। हालांकि माना जा रहा है कि युवक आसपास के किसी गांव के हो सकते हैं। पुलिस ने शवों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और बस को थाने ले गई है। वहीं चालक का कहना है कि रात में तेज रफ्तार बाइक आकर बस से भिड़ी थी। ऐसे में उसकी गलती नहीं है।