रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कनाडा का दौरा रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से कनाडा नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी भी दौरे पर नहीं जाएंगे. इस दौरे पर अब उद्योग मंत्री कवासी लखमा और मुख्य सचिव सुनील कुजूर जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की संभावना तलाशने कनाडा जा रहे थे.