भिलाई. वैशाली नगर स्थित किराए के मकान में पति रवि सिंह की हत्या करने के बाद पत्नी रूपा सिंह स्कूटी लेकर दुर्ग की ओर निकल गई थी। एक रात वहीं काटने के बाद अगले दिन रायपुर पहुंची।
बुधवार को हत्याकांड के खुलासे के बाद सरेंडर करने के बाद आरोपी महिला ने अपने इकबालिया बयान में पुलिस को जानकारी दी है। इसके अलावा शुक्रवार को पीएम रिपोर्ट में रवि सिंह की मौत सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सोमवार नहीं रविवार को हुआ था महिला का विवाद
सुपेला पुलिस ने बताया, आरोपी रूपा सिंह ने पूछताछ में बताया है उसका पति रवि सिंह से सोमवार को नहीं, बल्कि रविवार को विवाद हुआ था। महिला ने बताया, रवि सिंह हर छह महीने बाद कोई नया बिजनेस खोलने के लिए उसके पिता से लोन कराता और किश्त नहीं चुकाता था।
बहन की सलाह पर पुलिस में सरेंडर करने पहुंची पत्नी
पति का आक्रोश देखकर उसे लगा कि वो उसकी हत्या कर देगा। पत्नी ने घर में सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया। खून देखकर वो घबरा गई। बाहर के दरवाजे को इंटर लॉक करके पिछले दरवाजे को बाहर से बंद कर स्कूटी से दुर्ग की ओर निकल गई। फिर रायपुर गई।
पत्नी ने की थी हत्या, सरेंडर कर कबूला अपना जुर्म
पीएम में रिपोर्ट में मृतक रवि सिंह की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई है। पत्नी के सरेंडर करके हत्या कबूल ली है। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। -राजेंद्र सिंह कंवर, प्रभारी टीआई सुपेला थाना