Print this page

सीएम भूपेश बोले- स्काई वॉक पर गर्मी में चलना मुश्किल, जल्द लेंगे ठोस निर्णय Featured

स्काई वॉक पूरा बने या टूटे, अब पीडब्ल्यूडी ने मांगे लोगों से सुझाव
रायपुर . स्काई वॉक प्रोजेक्ट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जल्द फैसला करने की बात कही है। शनिवार को सीएम बघेल ने कहा कि तपती गर्मी में स्काई वॉक पर चलना लोगों के लिए मुश्किल है। फाइबर रूफ शेड व एल्युमीनियम रेलिंग तपिश और बढ़ाएगी। इस संबंध में जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम प्रोजेक्ट की उपयोगिता को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। दूसरी ओर प्रोजेक्ट को लेकर पीडब्ल्यूडी लोगों से डाक, ई-मेल व सुझाव पेटी के जरिए रायशुमारी कर रहा है। सात दिन में करीब 75 मेल विभाग को मिले हैं। विभाग वही सवाल लोगों से पूछ रहा है जो ‘भास्कर’ ने लोगों से पूछे थे। सुझाव 15 जून तक दिए जा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी को आप This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर अपना सुझाव दे सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation