Print this page

संबलपुर मंडल में विकास कार्यों के चलते रायपुर-विशाखापट्नम समेत रद्द रहेंगी छह ट्रेनें

ओडिशा के कांटाभाजी मुरीबहल रहेनाभाटा में किया जाना है विकास कार्य
मंगलवार तक दो दिन प्रभावित रहेगा रेल यातायात, टिटलागढ़ पैसेंजर भी रहेगी रद्द
रायपुर. संबलपुर मंडल में  कांटाभाजी मुरीबहल रहेनाभाटा मे डेवलपमेंट कार्य किया जाना है। जिसके चलते दो दिन (सोमवार और मंगलवार को) रायपुर-विशाखापट्नम सहित छह ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही टिटलागढ़ रूट भी प्रभावित रहेगा।
रायपुर से 10 जून को छूटने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
10 जून को विशाखापट्टनम से छूटने वाली 58528 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
जून को दुर्ग से छूटने वाली 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
विशाखापट्टनम से 10 जून को छूटने वाली 58530 विशाखापट्टनम -दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी।
10 जून को टिटलागढ़ से छूटने वाली 58217 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
11 जून को रायपुर से छूटने वाली 58218 रायपुर टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation