Print this page

विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से, अधिसूचना जारी Featured

पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र में होंगी छह बैठकें, 19 जुलाई तक चलेगा
शराबबंदी, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था को लेकर घेराबंदी की तैयारी में विपक्ष
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से होगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। पांचवीं विधानसभा के यह दूसरा सत्र 19 जुलाई तक चलेगा और इसमें छह बैठकें होंगी। मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। शराबंदी, बिजली कटौती और कानून व्यवस्था जैसे मामलों को लेकर विपक्ष घेराबंदी करेगा। वहीं सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी इसी सत्र में लाए जाने की संभावना है।
भाजपा और जोगी कांग्रेस के तीखे तेवरों का सदन में सरकार को सामना करना पड़ सकता है। विपक्ष ने राज्य सरकार के लिए घेराबंदी कर रखी है।  शराबबंदी पर वादाखिलाफी, कर्जमाफी के नाम पर किसानों से छलावा, बेरोजगारी भत्ता, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या, कानून व्यवस्था, भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदेशभर में दर्ज किए जा रहे आपराधिक मामले जैसे विभिन्न मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की गई है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation