Print this page

स्टेशन पर मसाला डोसा के दाम हुए दोगुने, अब 30 रुपए में मिलेगा, 15 चीजों के दामों में बढ़ोतरी Featured

रेलवे प्रशासन ने 7 साल बाद की बढ़ोतरी, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के स्टेशनों पर होगी लागू
बिलासपुर. रेलवे स्टेशन में मिलने वाला मसाला डोसा अब 15 रुपए की जगह 30 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही ढोकला और ढेपला के रेट भी एक जुलाई से दोगुने हो जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म के कैटरिंग स्टालों में मिलने वाले 15 तरह के खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। रेट में बदलाव 7 साल बाद किया गया है। खाने-पीने की चीजों पर यह बढ़ी हुई कीमतें फिलहाल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रेलवे स्टेशनों पर लागू होंगी। सीसीएम कैटरिंग अजय शंकर झा ने 12 जून को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कैटरिंग स्टॉल संचालक लंबे समय से दाम बढ़ाए जाने की कर रहे थे मांग
बिलासपुर रेलवे जोन के तीन मंडल बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में स्टेशनों में जितने भी कैटरिंग स्टॉल हैं उन सभी में बेचे जाने वाले खाने-पीने की सामग्री में 7 साल से रेलवे ने कोई बदलाव नहीं किया था। इस संबंध में कैटरिंग स्टॉल संचालकों ने कई बार अफसरों से बातचीत की थी। लगातार महंगाई बढ़ने के बाद भी रेट में बदलाव नहीं किया गया। यहां तक कि दो साल पहले जीएसटी लगने के बाद भी रेट रिवाइज्ड नहीं किए गए थे। इसके लिए सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे थे।
सीसीएम कैटरिंग सहित अन्य अफसरों ने इस बात को गंभीरता से लेकर रेट रिवाइज्ड करने का निर्णय लिया है। इसमें भी कुछ खाद्य सामग्री को छोड़ बाकी के रेट में 10 से 15 फीसदी ही बढ़ोत्तरी की गई है लेकिन कुछ के दाम दोगुने करने पड़े हैं। रेलवे प्रशासन का यह फैसला एक जुलाई से लागू होगा। जो दर बढ़ाई गई है। उसमें जीएसटी को भी शामिल कर दिया गया है। उसमें अलग से जीएसटी नहीं लगाया जाएगा। इस तरह से इसका लाभ बिलासपुर के 30 स्टाल संचालकों सहित जोन के समस्त स्टाल संचालकों को मिलेगा।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation