Print this page

ट्यूशन जा रही किशोरी पर हथियार से किया कई बार वार, ब्रेन का हिस्सा बाहर आया Featured

भिलाई. घर से ट्यूशन के लिए निकली बीएसपी कर्मी अवधेश यादव की बेटी श्रृंखला यादव (17) पर जानलेवा हमला करके युवक फरार हो गया। गुरुवार शाम मिट्टी परीक्षण केंद्र के पास हुई वारदात में आरोपी ने किशोरी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। हालांकि अभी तक घटना का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है, लेकिन आसपास के लोगों के मुताबिक, घटना के बाद क्षेत्रीय महिलाओं ने एक युवक को मौके से भागते देखा था। फिलहाल पुलिस ने धारा धारा 307,201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के सिर में गंभीर चोट की वजह से उसका भेजा बाहर आ गया है। इसलिए स्थिति नाजुक बनी हुई है। 


जहां वारदात हुई, वहां सीसीटीवी नहीं 
नेवई टीआई गौरव तिवारी ने बताया, पहले पुलिस भी मामले को एक्सीडेंट ही समझ रही थी। लेकिन स्कूटी पर एक्सीडेंट के डेंट नहीं होने और किशोरी के सिर के जिस हिस्से में गंभीर चोट आई है। उससे किसी अज्ञात द्वारा वारदात को अंजाम देना दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा मामले को रंजिश से भी जोड़कर जांच कर रही है। हालांकि जहां वारदात हुई है वहां कोई सीसीटीवी नहीं है। 

अपराधी ने इसलिए चुनी ये जगह
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही श्रृंखला यादव रोजाना 3 बजे घर से सिविक सेंटर स्थित ट्यूशन क्लासेज के लिए जाती थी। गुरुवार को भी ठीक 3 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी। प्रगति नगर से होकर जाने वाले रास्ते में नाली निर्माण की वजह रास्ता ब्लाक पड़ा हुआ है। इसके चलते कृषि विभाग के मिट्टी परीक्षण केंद्र से होकर गुजरने वाले मार्ग से जाना शुरू कर दिया। दोपहर की गर्मी की वजह उस समय रास्ता सुनसान रहता है। ऐसे में किसी परिचित आरोपी ने रास्ता रोका और थोड़ी देर बातचीत के बाद वारदात को अंजाम दिया।

 
जिस छात्र को स्कूल से निकलवाया उसी पर शक 
छात्रा के साथ ही वारदात के बाद से चर्चाओं का बाजार गरम बना हुआ है। जांच में जुटी पुलिस के पास भी एक चर्चा पहुंची कि स्कूल में पढ़ने के दौरान किशोरी को उसके साथ पढ़ने वाला छात्र अक्सर परेशान करता था। स्कूल प्रबंधन से शिकायत हुई। उस दौरान छात्र की काउंसलिंग की गई, लेकिन उसकी हरकतों में कोई परिवर्तन नहीं आया। इसके चलते उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। 


कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं 
डॉक्टर वेंटिलेटर पर रखकर रायपुर में श्रृंखला का इलाज कर रहे हैं। फिलहाल उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रकरण में कॉल डिटेल और सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। नेवई थाने में हत्या के प्रयास के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। -रोहित झा, एडिशनल एसपी सिटी

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation