रायपुर, । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से तो सब मिलने आते हैं। मुख्यमंत्री ने अमित पर पलटवार करते हुए यह पूछा है कि आपकी माता और विधायक डॉ. रेणु जोगी भी मिलकर गई हैं। उनसे भी बातचीत हुई है। अमित बताएं, उस बातचीत को सार्वजनिक करना है या नहीं। दिल्ली से दो दिनी प्रवास से रविवार शाम रायपुर लौटे मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री किससे मिल रहे हैं, किससे नहीं मिल रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री से तो कोई भी मिल सकता है। मिलकर अपनी बात रख सकता है।
मुख्यमंत्री ने अमित जोगी के आरोपों पर जवाब देते हुए यह भी खुलासा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और अमित जोगी की माता डॉ. रेणु जोगी मिली हैं। मुख्यमंत्री ने बातचीत का खुलासा नहीं किया, लेकिन कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह अटकल लगाई जा रही है कि अजीत जोगी और अमित जोगी कानूनी मामलों में फंसे हैं, उसे लेकर डॉ. रेणु जोगी मिली होंगी। यह भी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि रेणु जोगी के माध्यम से अजीत जोगी की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, इसलिए वे मुख्यमंत्री से मिलने गई होंगी।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब से मैंने रमन से पूछा है कि वे अडानी के एमओडी के पक्ष में हैं या विरोध में, तब से कभी नाश्ता करते दिखते हैं, तो कभी आराम करते। इस मामले में वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। रमन ने छत्तीसगढ़ को बंगाल कहा है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन को केंद्र से हिड़की मिली है कि छत्तीसगढ़ में बंगाल जैसे हालात वो क्यों पैदा नहीं कर पा रहे हैं? मुख्यमंत्री बोलेछत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ रहेगा, बंगाल नहीं बन सकता है। बंगाल, बंगाल है, छत्तीसगढ़ नहीं बन सकता।
किरंदुल संघर्ष समिति के लोग सीएम से मिले
किरंदुल संघर्ष समिति के लोग मुख्यमंत्री से मिले। समिति के राजूराम भास्कर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है, बैलाडीला के नंदराज पर्वत पर खनन के ठेके की जांच चल रही है। पेड़ कटाई पर सरकार ने रोक लगा दी है। फर्जी ग्राम सभा कराने वाला पंचायत सचिव फरार है, हमें मुख्यमंत्री पर भरोसा है। एमएनडीसी और अडानी को पहाड़ खोदने नहीं देंगे।