Print this page

बीजापुर में नक्सलियों ने सपा नेता को घर से अगवा किया, हत्या कर शव सड़क पर फेंका Featured

नक्सलियों ने संतोष पुनेमा का मरिमल्ला गांव स्थित घर से अपहरण किया था
संतोष पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजापुर से लड़े थे, वह हार गए थे
9 अप्रैल को बस्तर से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी
बीजापुर. सपा नेता संतोष पुनेमा की नक्सलियों ने घर से अगवाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। संतोष पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजापुर सीट से लड़े थे और हार गए थे।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के चलते संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे।
अभी तक पुलिस शव हासिल नहीं कर पाई
बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मंगलवार को संतोष अपने पैतृक गांव मरिमल्ला गए थे। देर शाम हथियारबंद नक्सली उनके घर पहुंचे और उन्हें अगवा कर लिया। बुधवार सुबह संतोष का शव सड़क पर फेंक दिया। हालांकि, अभी तक पुलिस और परिजनों को शव नहीं मिल पाया है, क्योंकि जिस जगह यह शव पड़ा है वह दूर-दराज का नक्सल प्रभावित इलाका है।
लोकसभा चुनाव से पहले की गई थी मंडावी की हत्या
लोकसभा चुनाव से पहले 9 अप्रैल को बस्तर से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट कर मंडावी के काफिले को उड़ाया गया था। हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation