छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर दिल्ली गए हैं. विश्व योग दिवस पर शुक्रवार को सीएम बघेल ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में योग किया.

योग के बाद सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर की. मुख्यमंत्री ने योग दिवस पर लोगों को बधाई भी दी.

दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन से लेकर नक्सली गढ़ तक, हर जगह शुक्रवार सुबह योग हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां छत्तीसगढ़ सदन में ही योगाभ्यास किया, वहीं राजधानी रायपुर सहित समूचे प्रदेश में करीब 60 लाख लोग योग करते नजर आए. राजधानी के इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां 600 से ज्यादा बच्चों ने एक साथ योग किया.

विश्व योग दिवस पर आज छत्तीसगढ़ में लोगों ने योग करके रिकार्ड बनाया. प्रदेश भर में जहां 60 लाख लोगों ने योग किया तो वहीं बीटीआई ग्राउंड में 3240 लोगों ने वीरभद्रासन मुद्रा में 3 मिनट योग करके लिमका बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया.

प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों के साथ ही स्कूल, कालेज, पंचायतों में भी लोगों ने योग किया. छत्तीसगढ़ योग आयोग की भी रायपुर में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को योग कराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी रही.

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए शहर के सभी इलाकों में कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे शामिल किया गया है या नहीं. उधर, बीटीआई ग्राउंड में 3 मिनट तक वीरभद्रासन में बने रहकर 3640 लोगों ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे दर्ज करा दिया.

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से इस रिकॉर्ड के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में वीरभद्रासन किए गए। इसमें शामिल लोगों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। इसके साथ ही माना कैंप, अमलेश्वर और मरीन ड्राइव में भी योग कार्यक्रम हुए.

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.