Print this page

रायपुर में सोना रिकॉर्ड 35 हजार रु. के पार पहुंचा; छह माह में 2650 रु. महंगा हुआ Featured

रायपुर | अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के कारण लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना स्टैंडर्ड 500 रुपए की बढ़त के साथ 35,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले सोने ने इसी साल फरवरी में 34,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार किया था। इसके विपरीत चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। इससे पहले गुरुवार को सोना एक ही दिन में 800 रुपए उछला था, जबकि चांदी में एक हजार रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। जानकारों के मुताबिक अगर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता गया तो सोना आैर भी महंगा हो सकता है। इस साल जनवरी से अब तक सोना 2,650 रुपए तक महंगा हुआ है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation