रायपुर। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने वादाखिलाफी और सरकार की नीतियों जनविरोधी करार दिया है। बूढ़ापारा धरना स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवज बुलंद कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में पूर्वी सीएम रमन सिंह के साथ पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, नवीन मार्कण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद हैं। बता दें वादाखिलाफी, बिजली कटौती, कर्जमाफी एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर रही है।