Print this page

SIT ऑफिस पहुंच मंतूराम, वायस सैंपल देने पर दिया ऐसा जवाब

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड के मामले में एसआईटी आज तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार रहे मंतूराम का वायस सैंपल लेगी। इसके अलावा इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी को भी वायस सैंपल देने के लिए नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि 2012 में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार रहे मंतूराम ने नाम वापस ले लिया था, इसमें सात करोड़ की डील का एक ऑडियो सामने आया था, जिसकी जांच एसआइटी कर रही है।

मंतूराम पवार एसआईटी ऑफिस पहुंच चुके हैं। यहां मंतूराम ने मीडिया से चर्चा एसआईटी के गठन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वाइस सैंपल लेने के मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में एसआईटी द्वारा वाइस सैंपल लेने की कार्रवाई पूरी तरह गलत है। उन्होंने एसआईटी के खिलाफ कोर्ट में आपत्ति जताई है।

 

अमित जोगी की चुनौती-- हिम्मत है तो गिरफ्तार करे सरकार

इधर अमित जोगी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। मामले की जांच के लिए बनी एसआइटी ने अमित और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को वाइस सैंपल देने के लिए बुलाया था। दोनों पिता-पुत्र वाइस सैंपल देने नहीं गए। अब अमित ने यह चुनौती दे दी है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation