पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
बीजापुर में पत्रकारों के साथ हुए घटना के मामले में गुरुवार को कवर्धा के पत्रकारों के द्वारा अपर कलेक्टर जीवन किशोर ध्रुव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई हैं। उल्लेखनीय हो कि बस्तर संभाग के बीजापुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल वेंकट द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार मामले को लेकर जिला मुख्यालय कवर्धा में पत्रकारों द्वारा बैठक आयोजित की गई तथा पत्रकार साथियों ने उपरोक्त घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। चंद्रशेखर शर्मा ने प्रदेश में पत्रकारों के साथ हो रहे घटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन को कठोर कदम उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अतिशीघ्र लागू करना चाहिए। यदि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया जाता है, तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन के लिए पत्रकारों को आगे आने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर चंद्र शेखर शर्मा ,शैलेन्द उपाध्याय, यशवंत झारिया, अजय यादव, परमेश्वर डड़सेना, मनीष मिश्रा, श्री कांत उपाध्याय,संतोष भारद्वाज, संजय यादव, सिद्ध चंद्रवंशी, आशोक साहू सहित पत्रकार गण उपस्थित थे।
ये है पूरा मामला-
दरअसल बीजापुर के पत्रकारों ने ओडीएफ की गड़बड़ी के बारे में खबर का प्रकाशन प्रमुखता के साथ किया था। उक्त खबर से नाराज जिला पंचायत सीईओ राहुल केंवट द्वारा उक्त दोनों पत्रकारों को केबिन में बुलाकर मारने की धमकी दी गई तथा उनके कैमरे और मोबाइल छीनकर अभद्र व्यवहार किया गया। 24 जून 2019 को जिला पंचायत सीईओ ने बीजापुर के 8 पत्रकारों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें गंदी और भद्दी गालियां देकर केबिन के अंदर ही पीटने की धमकी दी। जिसमें 2 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का कैमरा और मोबाइल भी छीन लिया। इतना ही नही अन्य पत्रकारों को भी देख लेने और कर्मचारियों से पिटवाने की धमकी दी गई।