Print this page

सांसद गोमती साय ने मांगा बंगला, पूर्व एमपी बोले घर की बात है, जब कहेंगीं खाली कर दूंगा Featured

रायगढ़ सांसद को पसंद आया पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का बंगला
लैलूंगा विधायक चक्रधर ने कलेक्टर से मांगा था बंगला, आवेदन रिजेक्ट
रायगढ़. नवनिर्वाचित सांसद गोमती साय को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद विष्णुदेव साय का बंगला पसंद आया है। उन्होंने 18 जून को कलेक्टर को आवेदन देकर बंगला अलॉट करने के लिए कहा है। चुनाव जीतने के बाद सांसद गोमती जशपुर जिले की मुंडाडीह स्थित अपने घर में रह रही हैं। शहर के प्रवास के दौरान वे सर्किट हाउस में ठहरती हैं जबकि बैठकें जिला भाजपा कार्यालय में ही लेती हैं। सांसद ने जो बंगला मांगा है वह फिलहाल पूर्व सांसद विष्णुदेव के पास है।
जब पूर्व केंद्रीय मंत्री से गोमती साय के आवेदन के विषय में बात की तो उन्होंने कहा कि यह घर की बात है, गोमती जब कहेंगीं वे बंगला खाली कर देंगे। वहीं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक कोतरा रोड के गजाननपुरम स्थित अपने निवास से ही दफ्तर संचालित कर रहे हैं। प्रकाश यहीं लोगों से मिलते हैं, उन्होंने कलेक्टर को बंगले के लिए आवेदन नहीं किया है। लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने भी कलेक्टर को रायगढ़ में बंगला अलॉट कराने के लिए आवेदन दिया लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया। उन्हें बताया गया कि नियमानुसार रायगढ़ में सरकारी बंगला सिर्फ रायगढ़ विधायक को ही मिल सकता है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation