छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बस्तर के किसी नेता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिला है। वैसे, राज्य बनने से पहिले भी मध्यप्रदेश के समय में छत्तीसगढ़ से अध्यक्ष हुए लेकिन, वे भी बस्तर के बाहर से रहे। मगर मोहन मरकाम पहले अध्यक्ष हैं जो कि बस्तर से होगें।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि बीते दिनों मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। राहुल ने उनके राजनीतिक करियर, उनके किए गए कार्य, कब से राजनीति में हैं, छत्तीसगढ़ की राजनीति के बारे में उनकी सोच, संगठन के कामकाज, सरकार की कार्यप्रणाली, विधानसभा और लोकसभा के परिणामों पर उनकी राय जैसे कई सवाल पूछे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के स्थान पर मरकाम की नियुक्ति की है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बस्तर के किसी नेता को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिला है। वैसे, राज्य बनने से पहिले भी मध्यप्रदेश के समय में छत्तीसगढ़ से अध्यक्ष हुए लेकिन, वे भी बस्तर के बाहर से रहे। मगर मोहन मरकाम पहले अध्यक्ष हैं जो कि बस्तर से होगें।