Print this page

कांग्रेस विधायक के सामने ही भाजपाइयों ने एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया Featured

गुस्साए विधायक बोले-हिम्मत है तो स्काई वाॅक का लोकार्पण करके दिखाओ
रायपुर | पिछली सरकार के दौरान बनना शुरू हुए नैरोगेज एक्सप्रेस-वे का सोमवार की शाम भाजपाइयों ने सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के ऐलान पर भाजपाई इस सड़क के लोकार्पण के लिए यहां पहुंचे लेकिन वह भी 30-40 लोग ही। रविवार को शहर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने लोकार्पण में शामिल रहने का बयान जारी किया लेकिन वे भी नहीं पहुंचे।
भाजपा की इस घोषणा से कांग्रेसी नाराज थे और संकेत मिले थे कि युवक कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में विरोध के लिए पहुंच सकते हैं। लेकिन वे भी नहीं अाए, कांग्रेस से विधायक कुलदीप जुनेजा ही अपनी स्कूटर पर पहुंचे। तब भाजपाइयों ने उनके सामने ही नारियल फोड़ दिया। हालांकि जुनेजा ने उन्हें नसीहत दी कि हिम्मत है तो स्काई वाॅक का लोकार्पण करके दिखाओ। अफसरों के मुताबिक शहर के पांच थानेदारों के साथ 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation