Print this page

बस्तर संभाग में खाद-बीज की कमी नहीं : 30 हजार क्विंटल बीज और 27 हजार टन खाद का वितरण Featured

बस्तर संभाग में किसानों की मांग के अनुरूप खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का भण्डारण है। किसानों को सहकारी समितियों को माध्यम से वितरण भी किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी. सिंह के अनुसार एक जुलाई की स्थिति में बस्तर संभाग में 30 हजार 254 क्विंटल धान का बीज वितरित किया जा चुका है। इसी तरह यूरिया, सुपर फासफेट, डीएपी, इफको और पोटास भी पर्याप्त मात्रा में भंडारित है। अब तक 56 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत का लगभग 27 हजार 197 टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को खरीफ फसल के लिए मुख्य रूप से धान के प्रमाणित बीज का वितरण किया जा रहा है। एक जुलाई की स्थिति में बस्तर संभाग में 30 हजार 254 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है। अभी समितियों के पास लगभग 13 हजार क्विंटल बीज समितियों में उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में 5099 क्विंटल, कोेंडागांव में 5314 क्विंटल ,नारायणपुर में 970 क्विंटल, कांकेर में 12060 क्विंटल, दंतेवाड़ा में 823 क्विंटल, सुकमा में 2398 क्विंटल और बीजापुर जिले में 3588 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह संभाग में 11063 टन यूरिया, 2155 टन सुपर फास्फेट, 10146 टन डीएपी, 361 टन इफको और 3471 टन पोटास का वितरण किया गया है। यूरिया, सुपर फासफेट, डीएपी, इफको और पोटास मिलाकर बस्तर जिले में 5257 टन, कोण्डागांव 5077,नारायणपुर 359,कांकेर 13520, सुकमा 1644 तथा बीजापुर में 1031 टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation