Print this page

30 हजार रु. घंटे पर मिलने वाले हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना, सबसे महंगा अगुस्ता Featured

  • छत्तीसगढ़ में नहीं है एक भी एविएशन कंपनी
  • नेता हेलिकॉप्टर के लिए दौड़ रहे दिल्ली-मुंबई 

रायपुर. आचार संहिता लागू होने के बाद एविएशन कंपनियों ने हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना कर दिया है। सामान्य दिनों में किसी समारोह, विवाह या धार्मिक कार्यक्रम के लिए 25 से 35 हजार रुपए प्रति घंटे किराए पर मिलने वाले सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर के लिए एविएशन कंपनियां 50 से 60 हजार रुपए मांग रही है। डबल इंजन हेलिकॉप्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए किराया तय किया गया है। सबसे ज्यादा किराया अगुस्ता कंपनी का है। राज्य में एक भी एविएशन कंपनी नहीं है। 

हेलीकॉप्टर के लिए जाना होगा दिल्ली और मुंबई

  1.  

    चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए तो दिल्ली और मुंबई जाना होगा। दिल्ली में पांच और मुंबई में सात कंपनियां हैं, जो देशभर में चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देती है। हेलिकॉप्टर की मांग को देखते हुए एविएशन कंपनियों ने किराया भी बढ़ा दिया है। सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए 50 हजार और डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति घंटे किराया लिया जा रहा है। 

     

  2.  

    एयरपोर्ट से सभा के लिए निकलने और सभा के दौरान जितनी देर तक हेलिकॉप्टर खड़ा रहेगा, उसका भी किराया लिया जा रहा है। इस वजह से ज्यादा किराया महंगा हो गया है। फिलहाल भाजपा ने दो, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने एक-एक हेलिकॉप्टर किराये पर लिया है, जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस तथा जोगी कांग्रेस एक-एक हेलिकॉप्टर और किराये पर लेगी। इसके लिए कंपनियों से संपर्क कर लिया गया है। 

     

  3. पांच सीटर की मांग ज्यादा, चाॅपर सवा लाख तक के

     

    सुरक्षा कारणों एवं 4-5 सीटर होने से डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर की डिमांड सबसे ज्यादा है। किसी भी पार्टी ने अभी तक चॉपर किराये पर नहीं लिया है। 6 सीटर वाले चॉपर की एक घंटे की उड़ान के लिए एक से सवा लाख रु. तक का किराया लिया जा रहा है। अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के लिए साढ़े तीन लाख रु. प्रति घंटे उड़ान के लिए चार्ज किया जा रहा है। अगुस्ता को तकनीकी सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। 

     

  4. पार्किंग के लिए 250 रुपए, फ्लाइंग चार्ज ढाई हजार

     

    पार्टिंयों ने जितने हेलिकॉप्टर किराये पर लिए हैं, उनके लिए माना एयरपोर्ट के अंदर जहां बांग्लादेशी विमान खड़ा है, ठीक उसी के पास हैंगर बनाया गया है। यहां एक साथ छह हेलिकॉप्टर खड़े किए जा सकते हैं। प्राइवेट कंपनियों के हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी 250 रुपए प्रति घंटे पार्किंग शुल्क और प्रति उड़ान यानी फ्लाइंग चार्ज 2500 रुपए वसूल करती है। हेलिकॉप्टर जितनी बार उड़ेगा उतनी बार फ्लाइंग चार्ज देना होगा। 

     

  5. एक घंटे उड़ान के लिए इतना किराया

     

    • सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर (बेल 407, बेल 206) के लिए 50 हजार रुपए 
    • डबल इंजन हेलीकॉप्टर सरकोजी के लिए डेढ़ लाख रुपए 
    • डबल इंजन हेलीकॉप्टर (बेल 430 डीएस) के लिए 2 लाख रुपए 
    • अगुस्ता वेस्टलैंड डबल इंजन हेलीकॉप्टर के लिए साढ़े तीन लाख रुपए 
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation