Print this page

दो लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी Featured

नदी में शव मिलने का हुआ खुलासा
जांजगीर-चांपा।  हफ्ते भर पहले हसदेव नदी में लाश मिलने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। गांव के ही दो लोगों ने मिलकर हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, नदी में मिले शव की पहचान बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सोठीं निवासी धनेश गोस्वामी पिता जवाहर उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई थी, जो बीते 2 अगस्त से लापता था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक धनेश गोस्वामी अक्सर गांव के रामेश्वर उर्फ भीम साहू की दुकान में आकर गाली गलौज करते हुए उसे धमकाता था। इससे त्रस्त होकर उसने मृतक को सबक सिखाने की योजना बनाई। रामेश्वर साहू ने गांव के ही धनंजय धनुहार के साथ मिलकर मृतक को नदी किनारे बुलाया और दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने उसकी लाश को मृतक की बाइक से जाकर नदी में फेंक दिया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation