नवोदय टैलेंट सर्च कॉनटेस्ट परीक्षा का आयोजन
जांजगीर-चांपा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के समन्वयक प्रांत पाठक व राहुल त्रिपाठी (मुम्बई) के मार्गदर्शन में हुई।
परीक्षा में गणित के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित तथा इस परीक्षा में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें कुल 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। इस परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। छात्रों के परीक्षा प्रभारी के रूप में शांतनु जाना प्रमुख रहें एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में रही। इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए। नवोदय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 10 सितंबर 2019 को घोषित होगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह परीक्षा विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल के निर्देशन में हुआ।