पहले चरण में 9 करोड़ की मिली स्वीकृति
दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में 98.07 लाख की लागत से चाइल्ड एवं गायनिक वार्ड विंग का जीर्णोद्धार, 85.28 लाख की लागत से महिला एवं बर्न वार्ड विंग व 118.7 लाख की राशि से केजुअल्टी एवं आई वार्ड का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जिले के 500 बिस्तरों वाले सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने एवं मेडिकल कालेज का दर्जा दिलवाने के लिए विधायक अरुण वोरा बेहद गंभीर हैं। उनके लगातार प्रयासों से ही 16 करोड़ की लागत वाले 100 बिस्तर जच्चा- बच्चा अस्पताल में गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है एवं सर्वसुविधायुक्त ट्रामा सेंटर जनस्वास्थ्य के लिए उपलब्ध है। अब पुराने भवन के कायाकल्प के लिए स्वास्थ्य विभाग से 4 करोड़ एवं डीएमएफ फंड से 5 करोड़ की राशि जारी की गई है। अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने भी 94 लाख की स्वीकृति दी गई है। खनिज संस्थान न्यास निधि की राशि से तीन मंजिला सर्जिकल विंग बनाने के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें वोरा के आग्रह पर कलेक्टर अंकित आनंद ने पहले चरण में 5 करोड़ की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर दी है। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जिला अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम लोगों की सरकार है, जिनके लिए स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सीजीएमएससी एवं पीडब्लूडी विभाग के द्वारा अतिशीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने को कहा है।