सांसद ने व्यापारियों को दिलाई भाजपा की प्राथमिक सदस्यता
दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के के तहत समूचे दुर्ग जिले में वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल की प्रमुख उपस्थिति में दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर चौक, हटरी बाजार, फ ुल लाइन, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में व्यापारियों एवं आम जनमानस के बीच जाकर सदस्यता अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विजय बघेल के साथ महापौर चंद्रिका चंद्राकर, दुर्ग जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी शिव चंद्राकर, रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, रजा खोखर, सक्रिय सदस्य जिला संयोजक राजेश ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष पंडित काशीनाथ शर्मा, सूरज दीक्षित, चैनसुख भट्टड, मनोज अग्रवाल, दिनेश देवांगन, गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
विदित है कि अनुच्छेद 370 और 35ंए, ट्रिपल तलाक सहित विभिन्न जनहित विधेेयक लोकसभा में पारित होने के पश्चात एवं पूर्व निर्धारित सदस्यता अभियान कार्यक्रम के संपादन के लिए प्रथम जिला भाजपा कार्यालय आगमन पर सांसद विजय बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका मुंह मीठा करा कर और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जिला भाजपा कार्यालय से निकालकर जवाहर चौक, हटरी बाजार, फ ुल लाइन, इंदिरा मार्केट के व्यापारियों, फ ुटकर सब्जी व्यापारियों, पान दुकान एवं विभिन्न वर्ग के व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि आप सभी का मैं हृदय से धन्यवाद और साधुवाद करता हूं, कि आप सभी ने अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए सहित विभिन्न जनहित विधेयक पारित होने का साक्षी बनने का अवसर प्रदान किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा निश्चित तौर पर देशहित के लिए कडे एवं कठोर कदम उठाए जा रहे हैं, जोकि हमारे लिए और हमारे देश के लिए उचित होगा मैं आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि समूचे देश भर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में हमारा जिला पीछा ना रहे, इसका आप सभी चिंतन कर ले आगे उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हमारे लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जनहित कल्याणकारी मुद्राओं को सदन में रखने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर जी का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं जो समय.समय पर हमारे संसदीय क्षेत्र की बातों का रखने का अवसर प्रदान कर रहे हैं उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के समस्त मुस्लिम भाइयों को भी ईदुल.अजहा की दिली मुबारकबाद दी।
दुर्ग जिला सदस्यता अभियान प्रभारी शिव चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि कहीं ना कहीं सदस्यता अभियान का कार्य हमारे जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर स्तर और बेहतर रणनीति के साथ क्रियावंतित है और मुझे यकीन है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए अतिरिक्त समय का भी हम लोग फायदा उठाने से नहीं झुकेंगे और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा हमें दिए गए लक्ष्य से अधिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए तैयार करेंगे उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया आज उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते हैं बिना गोली चले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ं को सदा के लिए हटा दिया।