जांजगीर-चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के जूनियर परेड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर ने प्रथम स्थान, ज्ञानदीप स्काउट ने द्वितीय एवं गाइड पूर्व माध्यमिक कन्या शाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर परेड में एनसीसी स्काऊट एवं गाइड से कुल 7 स्कूलों ने भाग लिया था, जिसमें ट्रुप नंबर 325 के कैडेट्स को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के हाथों प्रदान किया गया। इस परेड का नेतृत्व कमांडर सीएसएम अजय पटेल ने किया। समस्त कैडेट्स एनसीसी आफिसर दिनेश कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कई दिनों से हाईस्कूल मैदान में अपना पसीना बहा रहे थे। दिनेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पिछले 5 साल से जिला स्तरीय स्वंतत्रता एवं गणतंत्र दिवस समारोह में हाईस्कूल नंबर 1 को रिकार्ड आठवीं बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस सफलता से विद्यालय के प्राचार्य एस व्ही शर्मा एवं शिक्षको में हर्ष व्याप्त है।