Print this page

वृक्ष को भाई मानकर पहनाई तिरंगे की राखी Featured

चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में 15 अगस्त व रक्षाबंधन अनूठे तरीके से मना
जांजगीर-चांपा। चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की राखी वृक्ष को भाई मानकर बांधी गई। इसके अलावा रासेयो प्रतीक राखी बांधकर वृक्ष की सेवा व रक्षा का संकल्प लिया गया।
चैतन्य कॉलेज में सर्वप्रथम भारतमाता व महापुरूषों का पूजन कर महाआरती की गई। इसके बाद कॉलेज संचालक वीरेंद्र  तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। श्री तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब हर भारतीय नागरिक को यह निश्चय करना चाहिए कि वह आने वाले समय में ऐसे कार्य करे जिससे देश का मान और अधिक बढ़ सके। श्रीमती डॉ गरिमा तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज को राखी व रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि यह सांकेतिक संदेश है कि इस तिरंगे की आन बान और शान के लिए  भारत माता के वीर सपूत भाइयों ने बलिदान दिया और देश की रक्षा की है। इसलिए हम सबको देश की रक्षा और सुरक्षा करना है। उन्होंने स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन का शुभकामना संदेश दिया। खास बात यह रही कि दो महापर्वों के अवसर पर अनोखा पहल करते हुए प्रकृति मित्र वृक्ष की विधिवत पूजन कर तिरंगा व रासेयो प्रतीक चिन्ह की राखी बांधकर देश के लिए आशीर्वाद मांगा गया। साथ ही देशवासियों को यह संदेश दिया गया कि वृक्षो को, जमीनों को और पर्यावरण को संतुलित रखना आज समय की मंाग और जरूरत है। इसलिए वृक्षांे को सहेजना और पौधों की परवरिश करना हमारा धर्म है। इसी उद्देश्य को लेकर हमने वृक्षांे को राखी बांधकर उसके प्रति प्रेम तथा प्रकृति सेवा का संकल्प लिया, ताकि उसकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार हो। इसी बीच महाविद्यालय के सभागार में प्राध्यापकगणों ने देश भक्ति विचार के साथ संदेश दिया। साथ ही छात्र छात्राओं ने अपने  विचार रखे। इसके अलावा छात्रों ने मनमोहक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रासेयो के स्वयं सेवकों व छात्रों ने देश व प्रकृति भक्ति का परिचय देते हुए सभी वृक्षो को रक्षासूत्र बांध सेवा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण, छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation