दुर्ग. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महासचिव और राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा दुर्ग में आयोजित दशहरा महोत्सव में शरीक होने पहुंचे। इससे पहले वोरा से मिलने के लिए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू पहुंचे।
तीनों ने बंद कमरे में चर्चा की। कहा जा रहा है कि, टिकट वितरण को लेकर चर्चा हुई। इधर वोरा के आगमन की खबर के बाद पद्मनाभपुर में वोरा निवास के बाहर दावेदारों का रेला लगा रहा। इस दौरान भिलाई मेयर देवेंद्र यादव, निर्मला यादव, केके झा, संदीप निरंकारी, बृजमोहन सिंह, तुलसी साहू सहित अन्य नजर आए।
बीजेपी ने राजनीति की फिजा को बिगाड़ा-वोरा :
मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला। कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक फिजा को बिगाड़ने का काम किया है। कंबल वाले बाबा कांग्रेसी विधायकों के खरीद-फरोख्त की बातें कर रहे हैं।