राजनांदगांव। मॉर्निंग वॉक पर निकली नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई है। मामला डोंगरगढ़ के डोंगरगांव का है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव के एक गांव निवासी 14 साल की छात्रा सहेलियों के साथ सोमवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले लड़के सालिक राम निषाद, गजेंद्र कोर्राम, रितेश यादव और एक नाबालिग बाइक से पहुंच गए। बताया जा रहा है कि चारों ने छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और लेकर भाग निकले। इसके बाद जंगल में ले जाकर सालिक और गजेंद्र ने दुष्कर्म किया, जबकि रितेश व नाबालिग मदद करते रहे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग सहित चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।