दुर्ग. सोमवार को जिला प्रशासन ने जेल में रेड कर दिया। रेड के दौरान जेल से मोबइल सिम और नशे का सामान मिला है। रेड की कार्रवाई अभी चल रही है। केंद्रीय जेल से गैंगस्टर तपन सरकार के गैंग ऑपरेट करने और जेल प्रशासन की कैदियों से मिली भगत की कई शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक कलेक्टर उमेश अग्रवाल, एसपी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने दूसरे कई अधिकारियों के साथ लगभग ढाई सौ पुलिस जाब्ता और क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर जेल में रेड डाला गया। इससे जेल में हड़कंप मच गया।
जेल के भीतर चेकिंग के दौरान मोबइल सिमकार्ड के अलावा गांजा, भांग समेत दूसरे नशे का सामान बरामद हुआ है। रेड की कार्रवाई जारी है। जून महीने में गैंगस्टर तपन सरकार के जेल के गैंग ऑपरेट करने का खुलासा होने के बाद करीब एक दर्जन अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए थे।
ट्रांसफर के बाद भी जेल में अनियमितता समेत कैदियों से मिली भगत के साथ अनेक गलत कामों की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इसी के चलते सोमवार को जिला प्रशासन ने रेड की कार्रवाइ की।