- तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवानों ने चेकिंग के दौरान कार से किया बरामद
- एक अारोपी गिरफ्तार, दिल्ली नंबर की कार में छिपाकर रखा गया था मादक पदार्थ
सुकमा. जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार देर रात एक कार से 25 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गांजा दिल्ली नंबर की कार में एक गैस सिलेंडर में छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में नारकोटिक्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कंटेनर को काटकर बना रखा था ग्रुप, चाबी से खुलता था लॉक
-
जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवान रविवार देर रात चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार आती हुई दिखाई दी। इस पर उन्होंने कार रुकवा ली और तलाशी ली। इस पर कार के अंदर से एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ।
-
पहले तो कार चालक उन्हें गाड़ी में कुछ नहीं होने की बात कहता रहा। इस पर जवानों ने उसे एक बार तो छोड़ दिया, लेकिन जब डिग्गी में रखे सिलेंडर को उठाया ताे उन्हें कंटेनर का वजन ज्यादा लगा। इस पर उन्होंने सिलेंडर नीचे उतरवा लिया।
-
जवानों ने सिलेंडर की जांच की और घुमाकर देखा तो उसमें ग्रुप बनाकर चाबी से खोलने का सिस्टम लगा हुआ था। इस पर जवानों ने सिलेंडर खोलकर देखा तो उसमें पैकेट भरे हुए मिले। जांच में पता चला कि सारे पैकेट में गांजा भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने अलीपुर दिल्ली निवासी नजाकत अहमद को गिरफ्तार कर लिया।