भिलाई. छत्तीसगड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई शाखा के महामंत्री शिरीष अग्रवाल के नेतृत्व में भिलाई चैम्बर का महत्वपूर्ण प्रयास ।सभी दुकानों में जा जा कर व्यपारियो को संदेश दिया कि "मतदान का अधिकार है बड़ी जिम्मेदारी इसे समझदारी से निभाये। शिरीष अग्रवाल ने बताया कि इसमे कोई दो राय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता हैं। भिलाई चैम्बर के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारी भाइयों से एवम उनके परिवार वालों को संदेश दिया कि मतदाता अपने मतों का सही प्रयोग कर सही व्यक्ति को चुने। युवा साथियो को भी संदेश दिया कि इस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे।
कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं। इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? इस पर भी अपनी जिम्मेदारी तय करे।
शिरीष अग्रवाल के साथ इस अभियान में युवा चैम्बर के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भसीन भी इस अभियान में तत्पर है। उन्हीने भी व्यापारी भाइयो को संदेश दिया कि जब तक अच्छी व्यवस्था खड़ी नहीं कर पाएंगे जब तक हम वोट का महत्व और अपने मतदाता होने के फर्ज को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा नहीं देते हैं। युवा मतदाता वाले देश को इस पहल का अनुसरण करने के लिए आगे आना चाहिए।
व्यपारियो के साथ शपथ लेते हुए शिरीष अग्रवाल ने कहा "प्रलोभन में नहीं फंसते हुए अपने वोट का प्रयोग स्वविवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ करेंगे। इस अभियान की शुरुवात सर्कुलर मार्किट से की गई।यह अभियान प्रतिदिन सभी बाजारों में चलाया जाएगा और व्यापारी वर्ग को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान में भिलाई चैम्बर के अध्यक्ष भीमसेन सेंतपाल, अजय भसीन,विजय सिंह,जितेंद्र प्रसाद गुप्ता,महेश बंसल,करमजीत बेदी, पंकज सेठी,पवन अग्रवाल मुन्ना,गीता वर्मा,रश्मि वर्मा,लक्षमण आयलानी,राकेश मल्होत्रा, नरेश वासवानी,हेमंत अरोरा,चिन्ना रॉव,अखराज ओस्तवाल,प्रकाश मखीजा,विनोद प्रसाद,राजेश शर्मा,सुनील मिश्रा एवं अनेक सदस्य शामिल थे। प्रेस विज्ञपति के माध्यम से सूचना जनसम्पर्क अधिकारी शंकर सचदेव ने दी।