Print this page

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में हो निराकरण : मुख्य सचिव Featured

मुख्य सचिव ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

रायपुर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों के सचिवों को निर्देश दिए है कि उनके विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो तथा योजनाओं के अंतर्गत जन सामान्य के कार्य निर्धारित समय-सीमा में हो जिससे वे लाभान्वित हो। मुख्य सचिव ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग के सचिव को निर्देश दिए कि नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, डायवर्सन, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पट्टे के धारकों को भू-स्वामित्व अधिकार, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करना और अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण तेजी से करवाए तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने नामांतरण नियमों के सरलीकरण के लिए भी राजस्व सचिव को शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह से बैठक में औद्योगिक भूमि और नगरीय निकायों की भूमि फ्री होल्ड करना तथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत तथा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं का शासन स्तर पर ऑनलाइन मानिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग गणना नगरीय क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के सहायता से करने और शासन की सभी जन उपयोगी सेवाओं की घर पहुंच सेवा प्रदान करने के कार्य की समीक्षा की गई। इसी तरह से छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूलों में शौचालय बनाने के लिए अभियान एवं स्थापनाधीन एथोनाल ईकाइयों से पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा अतिरिक्त क्रय अनुबंध की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मनोज पिंगुवा, सचिव ऊर्जा श्री अंकित आनंद, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी. सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 25 February 2022 17:46
newscreation

Latest from newscreation