Print this page

इंडेार हॉल के छत से जमीन पर गिरा, युवक गंभीर Featured

By December 02, 2019 156

चांपा। भालेराय मैदान में रविवार की दोपहर कुछ खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे थे। तभी बॉल छत्रपति शिवाजी इंडोर हॉल के उपर चला गया। चांपा निवासी सुमित दास महंत पिता माइकल दास इंडोर हॉल के उपर चला गया। वह बॉल खोज ही रहा था कि हॉल का छप्पर अचानक टूट गया और वह तीन माले से नीचे जमीन पर गिर गया। इस हादसे में सुमित दास के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई है। घायल को तत्काल इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation