Print this page

ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, नक्सली नेता समेत 5 साथी ढेर

By November 05, 2018 378
  • मलकानगिरी के भैजंगवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
  • चुनाव के मद्देनजर सर्चिंग पर निकले थे जवान, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद 

सुकमा. ओडिशा बॉर्डर पर सोमवार को मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली नेता समेत 5 साथियों को मार गिराया। आगामी विधानचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

 एडीजी ऑपरेशन आरपी कोचे के मुताबिक, जवान सुबह 5:30 बजे सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान बॉर्डर क्षेत्र के कालीमेजा जिले में मलकानगिरी के भैजंगवाड़ा जंगल में नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों के साथ आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। 

 कालीमेला दलम का मुखिया ढेर

मारे गए नक्सलियों में कालीमेला दलम का मुखिया रणदेब भी शामिल है। मौके से जवानों को 2 आईएनएसएएस राइफल, एक एसएलआर, 1303 राइफल बरामद हुई है। क्षेत्र में सर्चिंग जारी है। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation